Breaking News

EXCLUSIVE: धोनी ने बचाई थी इस फैन की जान, अब मानता है माही को भगवान!

इसमें किसी को शक नहीं कि सचिन तेंदुलकर के बाद एम एस धोनी भारत के सबसे पॉपुलर क्रिकेटर हैं. धोनी की दीवानगी का ये आलम है कि लाखों फैंस धोनी पर जान छिड़कते हैं. दुबई में भी न्यूज 18 हिंदी के खेल संपादक विमल कुमार को ऐसा ही फैन मिला, जिसके रोम-रोम में धोनी बसे हैं. इस फैन का नाम है रामबाबू जो धोनी को अपना भगवान मानते हैं. धोनी को भगवान मानने की क्या वजह है इसका खुलासा खुद रामबाबू ने हमें दिए खास इंटरव्यू में किया.

No comments