Exclusive: हम दावेदार नहीं है इसकी वजह से हम पर दबाव नहीं- बांग्लादेशी कोच
भारत के खिलाफ फाइनल के पहले बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स से नयूज18 के स्पोर्ट्स एडिटर विमल कुमार ने बातचीत की. रोडस ने कहा, हमारे पास वास्तव में जीतने के मौके कम हैं. इंडिया एक शानदार टीम है और मौजूदा समय में वे शानदार खेल रहे हैं लेकिन हम फाइनल में उनसे मुकाबले को लेकर खुश हैं. भारत के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं अगर मैं उनके नाम बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बताने लगूं तो उन्हें डर लगेगा. भारत के पास कई सारे विकल्प तो हैं ही साथ ही तूफानी शॉट लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. अगर हम अपना टॉप गेम खेले और टीम इंडिया जैसा खेलती है वैसा उन्हें न खेलने दिया तो हमारे पास मौका होगा.
No comments