Exclusive: पाकिस्तानी मिस्ट्री गर्ल के साथ न्यूज़18 की खास मुलाकात
एशिया कप में भले ही पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंचने के पहले बाहर हो गई है लेकिन पाकस्तान की एक महिला फैन खासी सुर्खियों में आई हैं. इन फैन का नाम रिजला रेहान है. वह पाकिस्तान से ताल्लुक रखती हैं लेकिन वह पिछले एक दशक से दुबई में रह रही हैं. सोशल मीडिया में लोग उनकी फोटो जमकर ट्वीट और शेयर कर रहे हैं. आखिर यह पाकिस्तान फैन कौन है, उनकी निजी जिदंगी कैसी है? न्यूज18 के एडिटर विमल कुमार ने दुबई में उनसे बातचीत की.
No comments